- स्थानीय भाषा में कंटेंट को मिलेगा प्रोत्साहन, रोजगार के नए अवसर भी होंगे सृजित

रायपुर, 29 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में जल्द ही निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रधानमंत्री द्वारा संचालित ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सशक्त बनाने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए एफएम रेडियो स्टेशनों के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी लोगों को सशक्त करेगा।