
गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर वन परिक्षेत्र के जंगलो में राजस्थनी एवं गुजरात के भेड़ बकरियां ऊंट वनस्पत्ति जंगलो को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से जंगल में डेरा डाले हुए है जिसके लगातार जानकारी आ रही है। हालांकि वनविभाग धवलपुर द्वारा कुछ भेड़ बकरियों पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है और उन्हे जंगल से खदड़ेने की बात बताई जा रही है। यह भेड़ बकरी और ऊंट गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग 130- C से सिकासार मरदाकला मार्ग में आसानी से दिखाई दे रहे है तो वहीं उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफरजोन एरिया वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के कीमती जंगलो को इन दिनों राजस्थान और गुजरात की भेड़ बकरिया व ऊंट नष्ट कर रहे हैं। वन विभाग के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा इसे रोकने कोई पहल नहीं किया जा रहा है एक तरह से विभाग अनजान बने हुए हैं।