देश में फिर एक नोटबंदी लागू होने जा रही है। इस बार बडी रकम वाले नोट नहीं बंद होंगे, 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद हो जाएगा। यह नई नोटबंदी मार्च-अप्रैल के बाद लागू हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात के संकेत दिए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मैनेज बी महेश के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद से सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। रिजर्व बैंक इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने करेंसी नोट चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि रिजर्व बैंक की योजना मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की है। दरअसल 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोट के बदले नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ चुके हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 100 रुपये का नया नोट साल 2019 में जारी किया गया था। दरअसल नोटबंदी में जिस तरह 500 और 1000 के नोट बंद करने पर अफरा-तफरी मच गई थी, इसलिए अब आरबीआई अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करना चाहती, इसलिए पहले बाजार में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है। इसके चलन में पूरी तरह आने के बाद ही पुराने नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है।
दरअसल 10 रुपये के सिक्कों को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है कि यह मान्य नहीं है। ऐसे सिक्के जिन पर रुपी का चिन्ह मार्क नहीं है कई ट्रेडर्स या छोटे दुकानदार उसे लेने से मना कर देते हैं। इसपर रिजर्व बैंक का कहना है कि यह बैंक के लिए समस्या का विषय है इसिलए बैंक समय-समय पर इस तरह की अफवाहों से बचने का सलाह जारी करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2019 में जब 100 रुपये के नोट जारी किए तो तभी साफ कर दिया था कि पहले जारी किए गए सभी 100 रुपये के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के अलावा 200 रुपये के नोट जारी किए थे।