
उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को सूरज के चारों तरफ रिंग बन गया। यह लोगों के बीच कौतूहल और चर्चा का विषय रहा।
इस संबंध में आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.शशिभूषण पांडेय ने बताया कि सूर्य के चारों ओर बनने वाला छल्ला (रिंग) कभी-कभी नजर आ जाता है। इस छल्ले को सोलर हेलो कहते हैं।
आसमान में पांच से दस किमी की ऊंचाई पर बनता है। रिंग बनने की स्थिति तब बनती है जब ऊंचाई पर स्थित बादलों में मौजूद बर्फ के रूप में जमा पानी या बर्फ के कण छितरा जाते हैं।