अम्बिकापुर, 13 मई 2025: सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दावा स्थित श्याम गौशाला में नए गौशेड और दो सोलर हाई मास्ट लाइट्स का लोकार्पण सोमवार को किया गया। यह पहल राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की सीएसआर योजना के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना और बेसहारा गायों को सुरक्षित आश्रय देना है।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके बाद पूजा-अर्चना, नारियल फोड़ने और 100 से अधिक गायों को केले, गुड़ व चना अर्पित कर विशेष आयोजन किया गया।
गौशाला में तैयार किए गए नए गौशेड और सोलर हाई मास्ट लाइट्स से न केवल रात्रिकालीन सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग तारा से अंबिकापुर के बीच विचरण करने वाली गायों को एक सुरक्षित आश्रय भी मिलेगा।
स्थानीय समुदाय के लिए कई लाभ
यह परियोजना:
बेसहारा गायों को संरक्षित स्थान देगी
सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं घटाएगी
स्थानीय स्तर पर पशु प्रबंधन को बेहतर बनाएगी
टिकाऊ व मानवता-आधारित पहल को बढ़ावा देगी
उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में RRVUNL के मुख्य अभियंता बाबूलाल वर्मा, उप अभियंता लालचंद बरेसाह, पवन ओझ, अदानी नेचुरल रिसोर्सेस सरगुजा के चीफ ऑफ क्लस्टर मनोज कुमार शाही, और भू-विभाग प्रमुख राजेश साव सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
स्थानीय राजनीतिक प्रतिनिधियों में रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रभोध सिंघल, देवरी मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, उदयपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, और जिला मंत्री राधे श्याम भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
गौशाला समिति के अध्यक्ष देवनारायण यादव, सचिव आशीष अग्रवाल, और उपाध्यक्ष शेखर सिंह देव के साथ अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
सामाजिक और पर्यावरणीय सुधार की मिसाल
RRVUNL और अदानी फाउंडेशनnकी यह साझेदारी न केवल गोसेवा बल्कि पर्यावरण और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में अहम योगदान दे रही है।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते...
नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
भिलाई: नेवई थाना अंतर्गत 19 अक्टूबर की रात्रि नेवई भाठा क्षेत्र में नेवई पुलिस की टीम जुआ पकड़ने गया था। इस दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा के मोटर साइकिल में आग लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेवई...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...
रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...
जशपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कुनकुरी स्थित छठ घाट पर उषा अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। https://www.youtube.com/live/MoCAuW3vvAc?si=3fyW1nJdEEWMksjF लोक आस्था और...