
राजनांदगांव के चिचोला के मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह पेट्रोल पंप की 14 लाख की रकम लेकर राजनांदगांव बैंक में जमा करने आ रहा था। इस दौरान कार सवार दो बदमाशों ने ग्राम तेंदू नाला के पास लूट लिया। शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम और चिचोला पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य की जांच की तो पता चला कि डकैती पीड़ित ही डकैत है।
पेट्रोल पंप मालिक से लूट की शिकायत की जांच के दौरान लूट की घटना में कुछ शक हुआ। पुलिस ने डकैती से पीड़ित राजाराम की जांच की तो पता चला उसने अपने दो साथी सोमेश सिन्हा और मोनू के साथ के साथ मिलकर अपनी ही डकैती करा ली और मनगढ़ंत डकैती की घटना को पुलिस के सामने पेश किया । पुलिस ने आरोपी से 13 लाख 60 हजार रुपए बरामद कर लिए और राजाराम दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि डकैती पीड़ित राजाराम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। उसने मारुति फ्यूल से निकलने के बाद ग्राम तेंदू नाला में अपने दो अन्य साथी सोमेश सिंह एवं मोनू खान के साथ में कार में बैठा। उसने अपने पेट और हाथ पर चाकू से स्वयं हमला किया। जांच में डॉक्टर को चाकू के घाव खुद के बनाये हुए मिले। पुलिस ने जब कड़ाई पूछताछ की तो राजाराम ने बताया खुद ही लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट में अपने दो साथी सोमेश सिन्हा एवं मोनू खान का सहयोग लिया।