देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 78003 हो गई तथा इस दौरान 134 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2549 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार होने के बाद भारत 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।
वहीं दूसरी तरफ रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के कोरोना विषाणु से संक्रमित पाए जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को 2 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार देर रात फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के मद्देनज़र लिया गया है। रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनेटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब 7-8 कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए थे।
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 78003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2549 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 26235 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 25922 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 975 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 5547 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।