
भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र एक युवक ने मोबाइल दुकानदार के खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिए। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रमेश कुमार मारकंडे की नेवई में मोबाइल की दुकान है। दिसंबर 2023 में उसके भतीजे का दोस्त विकास चंद्राकर उसकी दुकान में मोबाइल बनवाने के लिए आया था। उसने उनसे एक मोबाइल चलाने के लिए स्टैंडबाई के रूप में मांगा। दुकान में ग्राहक होने से रमेश ने उसे जो मोबाइल चलाने के लिए दिया, उसमें से सिम निकाला भूल गया। सिम उस मोबाइल में लगा था। उसी से वो अपने करंट अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करता था।
विकास ने उसका फायदा उठाया और 13 दिसंबर 2023 को रमेश के खाते से चार-पांच घंटे के भीतर ही एक करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिया। इतनी बड़ी रकम कुछ ही देर में निकलने पर बैंक से रमेश के पास फोन आया। रमेश को जब पता चला तो उसके होश उड़ गए। बैंक द्वारा कहा गया कि आप बैंक में आकर संपर्क करें। इस पर रमेश ने तुरंत अपने भतीजे को बैंक भेजा बैंक जाने पर पता चला कि उसी के दोस्त विकास चंद्राकर ने खाते से लिंक सिम और मोबाइल पाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिया। जब रमेश ने विकास चंद्राकर को फोन लगाया और पूछा कि जो मोबाइल ले गया है उसमें उसका सिम लगा था। उसने उसके खाते से ऑनलाइन 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाला है। इस पर विकास ने उन्हें कहा कि वह इस समय बेंगलुरु में है। वापस आने पर उससे मिलेगा। बाद में उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और बेंगलुरु से वापस नहीं आया।