
आपका Aadhaar Card भी कहीं Invalid तो नहीं हो गया है यह जरूर जांच लें। ऐसा इसलिए कहा रहे हैं कि अगर आपने अपने आधार कार्ड को लैमिनेशन कराया है या उसे प्लास्टिक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। दरअसल UIDAI ने सचेत किया है कि ऐसा करने वाले लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अथॉरिटी का स्पष्ट कहना है कि इस तरह इस्तेमाल किए जाने वाले आधार कार्ड अवैध हैं। ऐसा करने से लोगों की निजी जानकारी चोरी हो सकती है। आपके आधार कार्ड का क्यूआर कोड भी काम करना बंद भी कर सकता है। UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्लास्टिक आधार या स्मार्ट आधार कार्ड इस्तेमाल ना करें।
UIDAI ने अपने बयान में कहा कि आधार कार्ड की मूल कापी के अलावा किसी साधारण पेपर पर डाउनलोड किया गया आधार या एमआधार वैलिड है। ऐसे में स्मार्ट आधार के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। ये प्लास्टिक या पीवीसी शीट पर आधार की प्रिन्टिंग के नाम पर लोगों से 50 रुपये से 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। कुछ दुकानदार तो इससे भी ज्यादा चार्ज वसूल लेते है। इस तरह की दुकानों या लोगों से बचने की और उनके झांसे में न आएं।
UIDAI ने यह भी कहा है कि कलर्ड प्रिंट वाले आधार की जरूरत नहीं है। ब्लैक एंड व्हाइट आधार हर जगह पूरी तरह से वैध है। आधार को लेमिनेट कराने या उसका प्लास्टिक आधार बनाने की भी जरूरत नहीं है। अगर आपका आधार खो जाता है या फट जाता है तो उसे मुफ्त में eaadhaar.uidai.gov.in से फिर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।