
अबोहर। अबोहर के अरोड़वंश धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में आज शाम के समय अचानक कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि वर-वधू ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को देने के करीब आधे घंटे बाद दो पीसीआर कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिनसे स्थिति नियंत्रित नहीं हुई। करीब एक घंटे बाद पहुंचे कुछ पुलिस कर्मचारियों ने चार घायलों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शाम के समय जब लड़की की विदाई होने लगी तो अचानक कुछ हथियारबंद युवकों ने हमला बोल दिया। जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए।