
क्वेटा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और छह अन्य घायल हैं। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है। बता दें कि श्रमिकों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई इलाके में मौजूद एक खदान में ट्रक से लाया गया था। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। भारत ने पहले ही वहां अपनी टीम को भेजने से इंकार कर दिया था। लिहाजा, बाद में तय किया गया था कि भारत के मैच दुबई के मैदान में खेले जाएंगे