जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकवादियों ने अचानक पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं एक जवान घायल हुआ है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करावा दिया गया है। वहीं इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकवादियों हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।
जम्मू-कश्मीर के नौगाम बाइपास पर में आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम दिया गया। आतंकियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दो पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया। एक पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है। इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस आतंकियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बीते हफ्ते कहा था कि केंद्रशासित प्रदेश में मानवरहित विमानों के जरिए हथियार और गोला-बारूद भेजने का पाकिस्तान ने एक नया तरीका अपनाया है। कुछ समय से इस तरह की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में 200 से कम आतंकी सक्रिय हैं और इस साल अब तक सीमा पार से केवल 26 आतंकी ही इस केंद्रशासित प्रदेश में प्रवेश कर पाए हैं।
सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवाद के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे अभियानों और इनमें मिलने वाली सफलता से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। इसके मद्देनजर आतंकी संगठन सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की साजिशें रच रहे हैं।









