भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में दमदार शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 540.03 अंक की बढ़त के साथ 34,827.27 पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.71 फीसदी यानी 173.60 अंकों की बढ़त के साथ 10315.17 के स्तर पर खुला।
वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार के कारोबार में Dow 830 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं, Nasdaq नए शिखर पर पहुंचा था। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को विश्वभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 829.16 अंक ऊपर 27,111.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.06 फीसदी बढ़त के साथ 198.27 अंक ऊपर 9,814.08 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 2.62 फीसदी बढ़त के साथ 81.58 अंक ऊपर 3,193.93 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.38 बढ़त के साथ 11.14 अंक ऊपर 2,941.94 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।
वहीं अगर दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, एसबीआई, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
बता दें कि प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 553.93 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के बाद 34841.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.82 फीसदी ऊपर 10326.75 के स्तर पर था।
बताते चलें कि पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 306.54 अंक ऊपर 34287.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.13 फीसदी उछलकर 113.05 अंक ऊपर 10142.15 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स 218.73 अंक (0.64 फीसदी) ऊपर 34199.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 88.20 अंकों की बढ़त के साथ 10117.30 के स्तर पर था।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब शहर के सरोना इलाके में एक युवक की...
रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर हो रहे भव्य सैन्य समारोह के लिए आज भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का शानदार स्वागत किया गया। टैंक और सैन्य उपकरणों ने रैली के रूप में तेलीबांधा,...
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 40 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। आज दोपहर 1 बजे से यह मुठभेड़ जारी है।...
Bombay High Court: महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 35 साल के एक शख्स ने अपनी 63 साल की मां से शराब के लिए पैसा मांगा. लेकिन उसकी मां...
भिलाई। भिलाई पुलिस ने गुरुवार तड़के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत उमदा क्षेत्र में संचालित एक नकली जर्दा युक्त गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री और उसके गोडाउन में छापा मारा। यहां से पुलिस ने लगभग 85 बोरा जर्दायुक्त गुटखा सहित 10 लोगों...
गुजरात के सूरत में एक लड़की की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। एक नर्सिंग छात्रा, जो 23 सितंबर को नवसारी जिले के एक होटल में अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी, यौन संबंध बनाने के बाद गंभीर ब्लीडिंग में...
रायपुर, 03 अक्टूबर 2024 // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस को मुख्यमंत्री निवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के पावन...
काशी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने का विवादकाशी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में सनातन रक्षक दल ने लगभग 12 मंदिरों से साईं...
Ekhabri धर्म दर्शन। नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप का पूजा किया जाता है। मां चंद्रघंटा के गले में सफेद फूलों की माला होती है। मान्यता है की मां चंद्रघंटा की पूजा से समस्त पाप व बाधाएं ख़त्म...
जांजगीर-चाम्पा जिले की बम्हनीडीह पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में श्रीहरि प्रॉपर्टीज के चेयरमेन और CEO पीयूष जायसवाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ IPC की धारा 420, 406,...