
अंबिकापुर। मंत्री के जेठ पर सख्ती दिखाना हेड कांस्टेबल देवनारायण यादव को महंगा पड़ गया है। उसका बस स्टैंड चौकी से गांधीनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसे लेकर अब सियासत भी होने लगी है।
‘शराबी कैबिनेट मंत्री का रिश्तेदार है’ पता चलते ही महकमे में हड़कंप मच गया
पुलिस सूत्रों की मानें तो सरगुजा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही पता चला कि शराब पीकर सड़क पर हुल्लवड़बाजी वाला शख्स कैबिनेट मंत्री का रिश्तेदार है, पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को बिना कार्रवाई की रिलीज कर दिया और बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया था। हालांकि, बाद में इसपर लीपापोती भी शुरू हो गई थी।
वायरल वीडियो पुलिस कर्मियों द्वारा बनाकर सोशल पर अपलोड किया गया
मामले की पोल तब खुली जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को पुलिसकर्मी को धमकाते हुए देखा गयाा। यह वीडियो वहां उपस्थित कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था।