
रायपुर: बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा मामले में लगभग दो साल बाद बुधवार से रायपुर की सीबीआइ विशेष कोर्ट में ट्रायल शुरू हो रहा है। सीबीआइ द्वारा नवंबर 2024 में दायर चार्जशीट के आधार पर आठ से 10 अक्टूबर तक गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीबीआइ की चार्जशीट में किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति का नाम शामिल नहीं है। चार्जशीट में आरोपितों मुख्तार, अकबर, जनाब, और जलील पर आरोप है कि उन्होंने “पुलिस को पत्थर मारो” का नारा लगाकर भुनेश्वर साहू को मस्जिद के पास ले जाकर पीटा था। बिरनपुर गांव के पास सड़क पर स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान में आगजनी की घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ था। इस मामले में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता और भाजपा विधायक ईश्वर साहू सहित 23 गवाह कोर्ट में पेश होंगे।