
कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अशोक कुर्रे पत्नी और बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। मां-बेटी ने इससे परेशान होकर एक चूड़ी बेचने वाले को हत्या की सुपारी दे दी थी। बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव ग्राम पंचायत के कोसा बाड़ी सड़क पर मौजूद पुलिया के नीचे 29 मार्च को एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक खुटरापार का रहने वाला अशोक कुर्रे है। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती थी. हालांकि, पुलिस ने कड़ी से कड़ी को मिलाना शुरू किया और देखते ही देखते वो हत्यारों तक पहुंच गई। महज 36 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।