
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिले के अंढेरा गांव में ढाई साल की जुड़वां मासूम बेटियों की उनके पिता ने गला काटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता राहुल चव्हाण 21 अक्टूबर को अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से वाशिम जिले के मानोरा तहसील के रुईगोस्ता गांव जा रहा था।
रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी बाइक से उतरकर अपने मायके जाने के लिए पैदल ही निकल गई। पत्नी के चले जाने के बाद राहुल अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर आगे बढ़ गया। अंढेरा गांव के पास उसने बाइक रोकी और बेटियों को जंगल में ले जाकर उनकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे अपने गांव रुईगोस्ता पहुंच गया।
घटना के दो दिन बाद, शनिवार को राहुल चव्हाण वाशिम जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी जुड़वां बेटियों की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए अंढेरा पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुलिस को घटनास्थल दिखाया, जहां से दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।










