साल 2021 में कई टीवी शोज ने छोटे पर्दे पर दस्तक दी। इनमें से कई शोज फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं वहीं कुछ शोज पर ताला लग गया। साल 2022 में टीवी सितारे अपने फैंस को तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। साल 2022 की शुरूआत में कई टीवी सीरियल्स ऑन एयर होने जा रहे हैं। इन शोज के आने से टीआरपी लिस्ट में खलबली मचना तय है। इस लिस्ट में कभी कभी इत्तेफाक से, चांदनी, नागिन 6,कसम तेरे प्यार की 2,अफलातून और फना इश्क में मर जावां जैसे शोज का नाम शामिल है
नागिन 6
हाल ही में चर्चे थे कि सीरियल मेहंदी है रचने वाली स्टार शिवांगी खेडकर को भी नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है। एकता कपूर 30 जनवरी को नागिन 6 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। माना जा रहा है कि बिग बॉस 15 के खत्म होते ही नागिन 6 शुरू हो जाएगा।
फना इश्क में मर जावां
साथ लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार मेकर्स ने इस शो को फना इश्क में मर जावां नाम दिया है। इस शो में रीम शेख और जैन इमाम की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। शो के प्रोमो ने तो अभी से फैंस सका ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है।
कभी कभी इत्तेफाक से
सीरियल ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ भी जल्द ही स्टार प्लस पर ऑन एयर होने जा रहा है। ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ का प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। इस शो में एक अमीर लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो कि एक गरीब घर में शादी करके जाएगी।
सीरियल अलादीन नाम तो सुना होगा को फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में मेकर्स इस शो के दर्शकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही अफलातून – अलादीन का बेटा नाम का सीरियल सोनी टीवी पर दस्तक देगा।
कसम तेरे प्यार की 2
कलर्स के सुपरहिट शो कसम तेरे प्यार एक बार फिर से टीवी पर लौटने की तैयारी कर रहा है। पहले सीजन में कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी। इसी बीच कसम तेरे प्यार की 2 जनवरी 2022 तक छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेगा।
चांदनी
स्टार प्लस पर जल्द ही एक चांदना नाम का शो की शुरू होने वाला है। इस टीवी शोज में गोरे लड़के और सांलवी लड़की की प्रेम कहानी दिखा जाएगी। सीरियल चांदनी में स्वाति राजपूत और अंकित सिवाच मेन लीड में नजर आएंगे।
धर्म योद्धा गरुड़
इस लिस्ट में अगला नाम सब टीवी को शो धर्म योद्धा गरुड़ का आता है। इस शो में टीवी एक्टर निर्भय वाधवा गरुण का किरदार निभाने वाले हैं
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। ...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...
रायपुर। विजयदशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को सियान सदन टाटीबंध, रायपुर में गुरु गोविंद सिंह प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर दयाल अग्रवाल, भारतीय सेना से...
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए गृह निर्माण मंडल की सभी योजनाओं की संपत्तियों को फ्री-होल्ड करने का रास्ता साफ कर दिया है। अब हितग्राहियों को जटिल लैण्ड डाइवर्सन प्रक्रिया और अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा। ...
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...
रायपुर, 30 सितम्बर 2025।रायपुर जिले के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय में छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा विवाद सामने आया है। विद्यालय प्रबंधन पर आरोप है कि उसने छात्रों को कलावा (मौली) बांधने और माथे पर टीका लगाने से रोका।...