आम आदमी पार्टी नेता और सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बीते साल सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। परिणीति और राघव ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। राघव ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के परिणिति कैसे अपने झगड़े सुलझाते हैं। इतना ही नहीं राघव चड्ढा ने नए कपल्स के लिए सलाह भी दी है।
राघव ने कहा कि अपनी शादी के शुरुआत में ही मुझे एहसास हो गया है कि पत्नी हमेशा सही होती है। अगर आप ये समझ जाते हैं तो कोई असहमति नहीं है। बिल्कुल, असहमतियां हैं और एक चीज जो हम आमतौर पर करते हैं या करने की कोशिश करते हैं वह है लड़ाई के दौरान सो जाना नहीं।
अगर किसी चीज पर असहमति होती है तो कभी वो मुझे अपना प्वाइंट ऑफ व्यू समझा देती थीं या कभी मैं उन्हे समझा देता हूं। ऐसा बहुत कम होता था कि हम दोनों ही किसी बात पर सहमत और अहसमत होते. इस तरह से हम प्रैक्टिल तरीके से अपनी लड़ाईयां सुलझा लेते हैं।