रायपुर, खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित कचना रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह गणेश नगर की एक बस्ती में संतोष साहू के घर में रखे तीन गैस सिलेंडरों में लगातार तीन धमाके हुए। तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते मकान में भीषण आग लग गई और पूरा घर धू-धूकर जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे अचानक एक सिलेंडर में आग भड़की और कुछ ही क्षणों में दो अन्य सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया। उस समय मकान में मकान मालिक, उसके परिजन और ऊपर की मंजिल पर रहने वाले किरायेदार मौजूद थे। तीनों धमाकों का कंपन इतना तेज था कि लोग दहशत में घर के बाहर भागे।गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ा जनहानि वाला हादसा हो सकता था। घर में कुल एक दर्जन से अधिक लोग रहते हैं।धमाकों के तुरंत बाद मोहल्ले वालों ने खम्हारडीह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को अलर्ट किया। कचना रेलवे फाटक के पास का इलाका घनी बस्तियों से घिरा हुआ है और जिस मकान में आग लगी वह अंदर की गली में स्थित है। बावजूद इसके फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तेजी से पहुंची और होज पाइप की मदद से आग को काबू में लिया।









