
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी कौशल को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 27 से 29 नवंबर तक जनसंचार विभाग में आयोजित की जाएगी।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग सत्र होंगे, जिनमें फोटोग्राफी और कैमरा तकनीक के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
- पहले दिन वरिष्ठ फोटो पत्रकार देवेन्द्र शुक्ला छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।
-
दूसरे दिन व्यावसायिक फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर हर्ष गुप्ता फोटोग्राफी की तकनीकी और व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
-
तीसरे दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मनोज वर्मा फोटोग्राफी के करियर और इसकी बारीकियों पर जानकारी देंगे।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी इस लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं:
कार्यशाला के अंतिम दिन “हमर खेती हमर अभिमान” और “हमारा सांस्कृतिक पहचान” विषय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।