किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन में जगदलपुर से 147 किलोमीटर दूर ओड़िसा के कोरापुट रेलखंड में मालगाड़ी कर तीन डिब्बे गुरुवार रात पटरी से उतर गए। मालगाड़ी किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्नम जा रही थी। भेजा स्टेशन के समीप रात करीब 12 बजे हुई इस घटना के बाद कोरापुट-कोत्तावालसा के बीच रेल आवागमन बंद है। इधर घटना के बाद किरंदुल-विशाखापट्नम एक्सप्रेस शुक्रवार को एक दिन के लिए दोनों तरफ से रद कर दी गई है। डिब्बों को पटरी पर लाने का काम चल रहा है। शाम तक रेल लाइन बहाल होने की संभावना है।










