
रायपुर। आयुर्वेद की जानी-मानी विशेषज्ञ डॉ. अंकिता उपाध्याय (एमडी) से विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आज शुक्रवार को आकाशवाणी रायपुर से किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे कोहलपुर केंद्र से प्रसारित होगा।
डॉ. अंकिता आयु केयर की संचालिका हैं और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर उनके अनुभव विशेष रूप से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इस खास चर्चा में आकाशवाणी की आशा शर्मा उनसे “सुरक्षित जच्चा-बच्चा” विषय पर संवाद करेंगी।
वार्ता में ग्रीष्मकाल के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के खानपान, सावधानियों और देखभाल से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए जाएंगे। यह कार्यक्रम मातृत्व से जुड़े श्रोताओं के लिए विशेष उपयोगी रहेगा।