रायपुर। स्टार नेटवर्क का शो अनुपमा टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है। यह शो जब से शुरू हुआ है तभी से नंबर वन पर बना हुआ है। सीरियल की स्टोरीलाइन और ट्विस्ट फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है। अब आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा गुस्से में काव्या और वनराज को घर और कारखाने से निकलने के लिए बोल देती है।

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शो में वनराज ने अनुपमा की डांस अकेडमी जिस कारखाने में है वहां अपना एक कैफे खोला है। वनराज अपने कैफे को चलाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहा है। वो कैफे को प्रमोट करने के लिए मार्केट में पैम्फलेट बांटता है। इसमें अनुपमा भी उसकी मदद करती है, अनुपमा और वनराज के बेटे की सास राखी दवे उन्हें ये सब करते हुए देख लेती है और उसे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है।
बाद में राखी घर पर जाकर खूब ड्रामा क्रिएट करती है। उन्हें भिखारी कहकर बुलाती है। वनराज और राखी के बीच में जबरदस्त लड़ाई होती है। इस सब में काव्या राखी का साथ देती है और वो अनुपमा और वनराज की दोस्ती पर सवाल उठाती है, काव्या कहती है कि उसे ये अच्छा नहीं लग रहा कि अनुपमा और उसका पति एक ही घर में और एक ही जगह पर काम कर रहे हैं। इस बात से अनुपमा गुस्से में आ जाती है और वो काव्या और वनराज को घर से और कारखाने से निकलने के लिए बोल देती है।
अब शो में आगे क्या होगा ये देखना काफी मजेदार होगा। वनराज क्या निर्णय लेता है ये जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं।