रायपुर। मंत्री टी एस सिंहदेव के विधान सभा से निकलने के बाद सदन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने इस विषय पर कमेटी तैयार करने और सभा स्थगित करने की बात कही।
दस मिनट तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के दौरान मुख्यमंत्री कक्ष में मंत्री मंडल और सदस्य के साथ चर्चा की गई।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने मंत्री सिंहदेव के बहिर्गमन को लेकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फिर आग्रह किया कि तत्काल कार्यवाही रोकनी चाहिए। इसे सुनते ही विपक्ष इस पर गर्भगृह में आ गया, और लगातार आग्रह करने लगा कि कार्यवाही रोक दी जाए और जेपीसी का गठन हो। इस हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।