
रायपुर, 17 जून 2025।मोहला मानपुर जिले के हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान के व्याख्याता नियुक्त होने से छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से इन विषयों के शिक्षकों की कमी का सामना कर रहे स्कूल में अब युक्तिकरण योजना के तहत यह नियुक्ति संभव हो पाई है।
अभिभावकों ने स्कूल पहुँचकर अपनी खुशी जाहिर की और इस पहल के लिए शासन व प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने युक्तिकरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।
अभिभावकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास जारी रहेंगे।