आईपीएल में विराट कोहली अलग अवतार में दिखने वाले हैं। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सोशल मीडिया पर किंग कोहली की तस्वीरें शेयर की हैं। कोहली का नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। फैंस अपने चहेते क्रिकेटर के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विराट ने नया हेयर स्टाइल तो रखा ही है, साथ ही उन्होंने आइब्रो में भी कट लगवाया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। इस बार उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। अब वह आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल जनवरी में खेला था। आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 टीम में किंग कोहली की जगह पक्की नहीं है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से वह टी20 टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।