
रायपुर, 4 जुलाई 2025।पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली ‘वॉटर वुमन’ के नाम से प्रसिद्ध शिप्रा पाठक को आज मुख्यमंत्री निवास में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने सिंदूर पौधरोपण अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में शिप्रा पाठक के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे प्रयासों को पूरा समर्थन देगी।
इस मौके पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर हरिशंकर सिंह भी उपस्थित थे।
शिप्रा पाठक ने पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण को सामाजिक अभियान का रूप देकर हजारों लोगों को प्रेरित किया है। उनका नेतृत्व पर्यावरणीय चेतना को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।