विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने दुनिया में मलेरिया के दूसरे टीके R21 मंजूरी दे दी है। यह टीका अगले साल से मार्केट में उपलब्ध होगा। इस टीके के एक डोज की कीमत 166 रुपये से 332 रुपये के बीच होगी। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बनाया है। इससे पहले WHO ने 2021 में मलेरिया के पहले टीके RTS,S/AS01 को मंजूरी दी थी।
दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का एग्रीमेंट हो चुका है। अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया है तो उसे इस वैक्सीन के 4 डोज लेने होंगे।
WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा- हमने 2 साल पहले मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी थी। अब हमारा फोकस दुनियाभर में मलेरिया वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग के इंतजामों पर होगा, ताकि यह टीका हर जरूरतमंद देश तक पहुंच सके। इसके बाद संबंधित देशों की सरकारें तय करेंगी कि वे मलेरिया को कंट्रोल करने के उपायों में वैक्सीन को शामिल करती हैं या नहीं।