दुनिया भर के करोड़ों लोग कोरोना महमारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन बनने की प्रक्रिया में देरी हो सकती है. अगर हालात ज़्यादा ख़राब हों तो वैक्सीन बनने में नाकामी भी हाथ लग सकती है. विश्व स्वाय्थय संगठन के हेल्थ इमरजेंसी के डाइरेक्टर माइकल रेयान का कहना कि इस वाइरस के साथ हमें जीना पड़ सकता है.
इस वाइरस के साथ ज़िंदगी गुज़ारने का तरीका खतरनाक हो सकता है क्येंकि अब तक दुनिया भर में 70 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और चार लाख से ज़यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इसके बावजूद विश्व स्वास्थय संगठन का अंदेशा ये है कि वैक्सीन बनाने की कोशिश बेकार जा सकती है या फिर इसमें कई साल लग सकते हैं. इससे पहले भी इबोला और दूसरे बीमारी के मामले में ये नाकामी देखी जा चुकी है.
अब तक कई महामारी ने इंसानों को छकाया है. इबोला के बारे में पहली दफा 1976 में पता चला था. इबोला से हुई मौत का फीसद 50 % तक बढ़ चुका था. काफी जद्दोजहद के बाद इसकी वैक्सीन को मंज़ूरी दी गई.
आइए जानते हैं उन वैक्सीन के बारे में जिसकी वैक्सीन अबतक तैयार नहीं हो सकी है.
HIV वैक्सीन की खोज अबतक जारी
तीन दशक गुजरने और लगभग तीन करोड़ बीस लाख लोगों की मौत होने के बाद भी इस HIV वैक्सीन के निर्माण में सफलता हाथ नहीं लगी है. AIDS से बचाव के लिए लोगों को अपने जीवन के तौर-तरीकों को बदलना पड़ा. HIV से संक्रमित लोगों की संख्या चार करोड़ तक आंकी जा रही है. हालांकि स्टेम सेल से इसके इलाज की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये तरीका कितना सुरक्षित है ये अभी तय नहीं हो पाया है.
Avian Influenza की नहीं हो सकी रोकथाम
नब्बे के दशक में एविअन इंफ्लूएंज़ा ने अपना रौद्र रुप दिखाया था. परिंदों से इंसान में फैले इस वाइरस का पता 1997 में हांग कांग में चला था जिसके बाद बड़े पैमाने पर मुर्गे-मुर्गियों को वहां मारा गया था. H5N1 नाम के इस वायरस का 2013 में फिर चीन में पता चला. 2013-2017 तक 1565 केसों का पता चला था और इससे मरने वालों का आंकड़ा 39 फीसद बताया गया. इंसानों में इस वायरस के पहुंचने के बाद इसकी रोकथाम मुश्किल है.
सार्स ने भी ख़ूब छकाया
सार्स का पता 2003 में चला, हालांकि कहा जाता है कि 2002 में चीन के ग्वांजगो में पहली दफा इसका इंफेक्शन मिला था. साल 2003 में ही 26 मुल्कों तक सार्स फैल चुका था जिसमें आठ हज़ार से अधिक मौतों हुई थी.
मार्स वैक्सीन की कोशिश भी बेकार
सऊदी अरब में 2012 में इसका पता चला और ये 2019 तक 2494 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका था. कुल 27 मुल्कों तक फैले इस बीमारी की वैक्सीन भी नहीं ढ़ूंढी जा सकी.
विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता ही इन बीमारियों का बचाव है. कोरोना महामारी के कहर से बचने का तरीका WHO की गाइडलाइन को मानना और सोशल डिसेटेंसिंग का ख़्याल रखना है.
केंद्र सरकार ने पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अन्य उत्पादों पर जीएसटी कंपनसेशन सेस अधिकतम दर से लागू करने का फैसला किया गया है। यह अधिकतम सेस इन उत्पादों की खुदरा बिक्री मूल्य के आधार पर वसूला जाएगा। जीएसटी...
26 जगहों पर चल रही ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की है। राज्य के बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी...
रायपुर। राजधानी रायपुर में थाना प्रभारियों और सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 5 निरीक्षक और 5 सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया है। अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बनाया गया...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की छापामार कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने हर वर्ग के यंहा छापेमारी कर ली, सब कुछ भाजपा नेताओं के...
1अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया,आवेदन हेतु कोई अंतिम तिथि नही रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो रही है। इस योजना के...
रायपुर- राजधानी रायपुर में पुलिस ने बाप-बेटा समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने डीडी नगर क्षेत्र में सुनसान घर को अपना निशाना बनाया था। उन्होंने घर के मेन दरवाजे के ताले को तोड़कर चोरी की वारदात...
कबीरधाम। जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियो का तबादला किया गया है। कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। एएसआई, हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया गया है। कुल 211 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी...
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अधिकारियों, व्यापारियों और राजनेताओं से जुड़े कथित कोयला लेवी घोटाले के संबंध में अपने छापे के लगातार दूसरे दिन बुधवार को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के परिसरों...
दुष्कर्म पीड़िता की फोटो ट्वीट कर पहचान उजागर करने का आरोप लगा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से जवाब मांगा है।...
इंदौर-इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश...