दुनिया भर के करोड़ों लोग कोरोना महमारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन बनने की प्रक्रिया में देरी हो सकती है. अगर हालात ज़्यादा ख़राब हों तो वैक्सीन बनने में नाकामी भी हाथ लग सकती है. विश्व स्वाय्थय संगठन के हेल्थ इमरजेंसी के डाइरेक्टर माइकल रेयान का कहना कि इस वाइरस के साथ हमें जीना पड़ सकता है.
इस वाइरस के साथ ज़िंदगी गुज़ारने का तरीका खतरनाक हो सकता है क्येंकि अब तक दुनिया भर में 70 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और चार लाख से ज़यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इसके बावजूद विश्व स्वास्थय संगठन का अंदेशा ये है कि वैक्सीन बनाने की कोशिश बेकार जा सकती है या फिर इसमें कई साल लग सकते हैं. इससे पहले भी इबोला और दूसरे बीमारी के मामले में ये नाकामी देखी जा चुकी है.
अब तक कई महामारी ने इंसानों को छकाया है. इबोला के बारे में पहली दफा 1976 में पता चला था. इबोला से हुई मौत का फीसद 50 % तक बढ़ चुका था. काफी जद्दोजहद के बाद इसकी वैक्सीन को मंज़ूरी दी गई.
आइए जानते हैं उन वैक्सीन के बारे में जिसकी वैक्सीन अबतक तैयार नहीं हो सकी है.
HIV वैक्सीन की खोज अबतक जारी
तीन दशक गुजरने और लगभग तीन करोड़ बीस लाख लोगों की मौत होने के बाद भी इस HIV वैक्सीन के निर्माण में सफलता हाथ नहीं लगी है. AIDS से बचाव के लिए लोगों को अपने जीवन के तौर-तरीकों को बदलना पड़ा. HIV से संक्रमित लोगों की संख्या चार करोड़ तक आंकी जा रही है. हालांकि स्टेम सेल से इसके इलाज की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये तरीका कितना सुरक्षित है ये अभी तय नहीं हो पाया है.
Avian Influenza की नहीं हो सकी रोकथाम
नब्बे के दशक में एविअन इंफ्लूएंज़ा ने अपना रौद्र रुप दिखाया था. परिंदों से इंसान में फैले इस वाइरस का पता 1997 में हांग कांग में चला था जिसके बाद बड़े पैमाने पर मुर्गे-मुर्गियों को वहां मारा गया था. H5N1 नाम के इस वायरस का 2013 में फिर चीन में पता चला. 2013-2017 तक 1565 केसों का पता चला था और इससे मरने वालों का आंकड़ा 39 फीसद बताया गया. इंसानों में इस वायरस के पहुंचने के बाद इसकी रोकथाम मुश्किल है.
सार्स ने भी ख़ूब छकाया
सार्स का पता 2003 में चला, हालांकि कहा जाता है कि 2002 में चीन के ग्वांजगो में पहली दफा इसका इंफेक्शन मिला था. साल 2003 में ही 26 मुल्कों तक सार्स फैल चुका था जिसमें आठ हज़ार से अधिक मौतों हुई थी.
मार्स वैक्सीन की कोशिश भी बेकार
सऊदी अरब में 2012 में इसका पता चला और ये 2019 तक 2494 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका था. कुल 27 मुल्कों तक फैले इस बीमारी की वैक्सीन भी नहीं ढ़ूंढी जा सकी.
विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता ही इन बीमारियों का बचाव है. कोरोना महामारी के कहर से बचने का तरीका WHO की गाइडलाइन को मानना और सोशल डिसेटेंसिंग का ख़्याल रखना है.
सोने-चांदी के दामों में सप्ताहभर में भारी गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोना 59,104 रुपये पर था, जो 30 सितंबर को 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, जिसके मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा, तो...
मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम सामने आया है। यह सूची भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने जारी...
बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गैंगरेप का मामले सामने आया है, जिसमें युवती ने गांव के तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. यह घटना बेमेतरा जिले की है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों के...
नॉर्थ कोरिया ने परमाणु क्षमता को बढ़ाने की नीति को संविधान में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका के उकसावे को रोकने के लिए परमाणु हथियार के प्रोडक्शन को बढ़ाने की भी घोषणा की।...
बालोद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद वासियों को सर्वसुविधायुक्त इको टूरिज्म पार्क का सौगात मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के...
ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। उन्होंने कार्यक्रम रोककर एंबुलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे। दरअसल, रायपुर के त्यापारा के नए मार्केट...
मेष राशि : आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए किसी नई डील को लेकर आ सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता...
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक 30 सितंबर यानी आज होगी। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक नई दिल्ली में होगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के...