नई दिल्ली . भलस्वा डेरी क्षेत्र में मंगलवार को महिला ने अपने लिव इन पार्टनर की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी. घटना के 8 घंटे बाद, आरोपी खुद थाने पहुंची और अपने अपराध को मान लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी और के साथ रहना चाहती थी, जिसके लिए साहिल, 30 वर्षीय प्लंबर, तैयार नहीं था. महिला अपने पति को छोड़कर 2018 से साहिल के साथ रहने लगी, जब उसके पति की मौत हो गई.










