
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन और हेट स्पीच मामले में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद राजभर ने कोर्ट में उपस्थित होकर जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है, जब राजभर ने एक जनसभा में राजपूत समुदाय के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, “राजपूत जहां मिले, उनको चार जूते मारो।” इस बयान के बाद हलधरपुर थाने में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।
राजभर ने मीडिया को बताया कि कोर्ट से वैल्यूएबल वारंट का नोटिस मिला था, जिसके बाद वे संविधान और कानून का सम्मान करते हुए जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे। उन्होंने 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत की अर्जी दी। राजभर ने यह भी बताया कि 2019 में उनके काफिले में दो की बजाय चार गाड़ियां होने के कारण चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया था।