आज का राशिफल

मेष- आज के दिन दूसरों के प्रति आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला हो सकता है, जिसकी वजह से लोग आपकी तारीफ़ भी करेंगे. ऑफिशियल कार्यों में आपका प्रदर्शन प्रसन्नसा के पात्र बनेगा. दिन आर्थिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा. खान-पान में मनपसन्दीदा भोजन का लुफ्त उठा सकते हैं. युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने होगें इसके लिए कुछ देर अकेले बैठना उत्तम होगा. यदि आप संतान का सहयोग करेंगे, तो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. संपत्ति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से आज टालना चाहिए.

 

वृष- आज के दिन आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है. आज उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती हैं. अचानक कहीं से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं. रोगों के प्रति बहुत ही अलर्ट रहने की आवश्यकता है यदि रोग पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं तो उसे ठीक करने का रास्ता निकालना चाहिए. आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो परिवार वालों से साझा करें. पुरानी सभी नकारात्मक बातों को भुला कर, नये सिरे से रिश्तों की शुरुआत कर सकते हैं.

 

मिथुन- आज के दिन काम न बनने पर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. ग्रहों कि स्थितियों को समझते हुए समय के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए. यदि नये बिजनेस को लेकर किसी से मीटिंग हैं तो अपने प्रोजेक्ट को अच्छे से तैयार करें, क्योंकि डील पक्की होने की संभावना है. कार्य को सिद्ध करने के लिए अहंकार को पीछे ढकेलना होगा, हो सकता की ऐसे व्यक्ति से मदद लेनी पड़े जिससे आपकी नहीं बनती. हेल्थ में जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर है वह अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, अपने मजबूत रिश्तों को कमजोर न पड़ने दें.

 

कर्क- आज के दिन ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है की मेहनत करने से पीछे न हटे, वहीं सभी पेंडिंग कार्यो को निपटाने की प्लानिंग करें. व्यापार को लेकर यदि कोई पुराना विवादित मामला चल रहा है तो आज राहत मिलने की संभावना है. राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को गरीबों की मदद करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा. मुंह में छालों की समस्या ओर दाँतों में दर्द को लेकर अलर्ट रहें. घर में गिर रहे आर्थिक मामलों को लेकर जीवनसाथी से चर्चा करें. कई दिनों से यदि घर में साफ-सफाई नहीं हुई, तो आज इस ओर भी ध्यान दे सकते हैं.

Read Also  आज का राशिफल

 

सिंह- आज के दिन रिलेक्श होते हुए, धीरे-धीरे कार्यों को पूरा करने पर ध्यान देना होगा, यदि कार्य न पूरा हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी ओर लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे वो भी अवसर हाथ लग सकता है. कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों का प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है. व्यापार में जबर्दस्त लाभ मिलने की संभावना है. सेहत की बात करें तो स्किन से संबंधित परेशानी हो सकती हैं- जैसे खुजली व एलर्जी. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आएंगे, साथ ही जिनकी बात पहले से चल रही हैं उनका रिश्ता पक्का हो सकता है.

 

कन्या- आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं, किसी वरिष्ठ महिला की सलाह काम आएगी. आज एक बात का विशेष ध्यान रखना है, कि बिना सुने किसी की बात का कटाक्ष नहीं करना चाहिए, अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. ऑफिस में आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसको लेने के लिए तैयार रहना होगा. बिजनेस करने वाले कुछ अलर्ट रहें, पार्टनर के साथ विश्वास में कुछ कमी रहने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट में जलन रह सकती है. जीवनसाथी को कोई उपहार ला कर दें, छोटी बहन यदि आपसे आर्थिक सहायता मंगती हैं तो उन्हें निराश न करें.

 

तुला- आज के दिन चीटीं की भांति परिश्रमी बनना होगा, कार्य न बने तो हार न मानें, धैर्य के साथ काम करते रहें. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों के लिए दिन उत्तम हैं. बिजनेस में नये प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए पैसे कि तंगी लगेगी, वहीं दूसरी ओर नेटवर्क को तलाशेगें तो कोई न कोई रास्ता अवश्य मिलेगा. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें. यदि कोई विवाद चल रहा है तो निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है. झूठ बोलने वालों से बचकर रहें. कोई नकली सहानुभूति लेकर आपको छल सकता है, इस ओर सचेत रहें.

Read Also  आज का राशिफल

 

वृश्चिक- आज के दिन बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर निकलें, इस समय स्किन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. अचानक प्रोमोशन लेटर मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापारियों को रोज़गार में अच्छे नतीजे मिलेंगे, ग्राहकों से संबंध मजबूत होगा. आविवाहित लोगों को दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं दूसरी ओर विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध गहरे होंगे. घर की खोई हुई वस्तु वापस मिलने की संभावना है. मां का स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो उनका विशेष ध्यान देना होगा रक्तचाप से संबंधित दिक्कतें होने की आशंका है. किसी गरीब महिला को एक पैकट दूध अवश्य दान करें.

 

धनु- आज के दिन दूसरों के प्रति दिमाग में शंका का बीज नहीं बोना है, साथ ही बेवजह के खर्चों पर लगाम लगानी होगी. जल्दबाजी में कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं. थोक के व्यापारियों को धन का निवेश बिना सोच विचार के करना नुकसान पहुंचा सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने स्वभाव पर ध्यान दें, नहीं तो पिता के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. यूरिन से संबंधित दिक्कतों के प्रति आज के दिन अलर्ट रहें. परिवार के सदस्यों का सम्मान करें, यदि संतान छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें. संध्या के समय अपने आराध्य का ध्यान करें.

 

मकर- आज के दिन दूसरों का सहयोग बहुत काम आने वाला है. आप में ऊर्जा की वृद्धि होगी, इसका सद्पयोग करना चाहिए किसी नये प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं. बॉस आज किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग कार्य पर फोकस करें, उससे अच्छे मुनाफे हाथ लग सकते हैं. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको पार्टनर के साथ ताल-मेल बना कर चलना चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो चुनौती भरे कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे. हेल्थ में अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहना है दवाइयों का सेवन समय पर करें. नयी सम्पत्ति के लिए प्लानिंग करना उत्तम रहेगा.

Read Also  आज का राशिफल

 

कुम्भ- आज के दिन अपने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें गलतियों की कोई गुंजाईश नहीं होनी चाहिए. जीवन के कुछ बड़े आर्थिक निर्णय लेने में आप सफल रहेंगे. जिससे आर्थिक ग्राफ़ में भी सुधार आएगा. नौकरी में प्रयासरत लोगों को नौकरी ढूंढने में समस्या आ रही है तो इसको लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः प्रयास करें. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखना होगा. हेल्थ की बात करें तो तन और मन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. परिवार के साथ बिताया वक्त मन में प्रसन्नता लेकर आएगा.

 

मीन- आज के दिन हृदय में किसी के प्रति बेवजह की कुंठा या ईर्ष्या नहीं रखनी है, साथ ही ऐसा कोई काम न करें, जिससे सामने वाला आपसे ईर्ष्या करने लगे. सामाजिक विषयों को लेकर थोड़ा विचार वान रहना होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लग सकती है, बड़े सौदे सोच-विचार कर ही करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज एक ही बात समझनी है कि बेवजह घर से बाहर न निकले अन्यथा खामखा रोगों को न्यौता दे सकते हैं. मानसिक रूप से स्ट्रोंग रहना होगा. यदि घर से संबंधित कोई कार्य बहुत दिनों से पेंडिंग चल रहा है, तो आज इसको खत्म करने का प्लान करना चाहिए.

 

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


भटका हुआ साधक कभी सत्य को प्राप्त नहीं कर सकता : आचार्य पं.युवराज पाण्डेय

By Sub Editor / December 7, 2023 / 0 Comments
नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का विश्राम रायपुर। आचार्य पं.युवराज पाण्डेय ने कहा कि भटका हुआ साधक कभी सत्य को प्राप्त नहीं कर सकता है,  हर पंद्रह दिन में भक्ति बदलना ठीक नहीं है। आदर-सत्कार सभी देवी-देवताओं का करो, पूजा...
IMG 20231208 WA0012

बीजेपी ने घोषित किए छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों के नाम

By Reporter 5 / December 8, 2023 / 0 Comments
  भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के...

छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह की ख़बर पढ़े

By Sub Editor / December 9, 2023 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को शपथ लेंगा। सूत्रों के मुताबिक, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा शर्मा, और कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता चयन के लिए टीम 10 दिसंबर...
BANNER

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा ने पास किया प्रस्ताव

By Rakesh Soni / December 8, 2023 / 0 Comments
नई दिल्ली।तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द की कर दी गई है। संसद ने इस बारे में एक प्रस्ताव पास कर दिया है।    
dinesh

सीआईडी फेम दिनेश फडनिस का निधन, सह-कलाकार ने की पुष्टि

By Rakesh Soni / December 5, 2023 / 0 Comments
लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के...
MIZORAM

मिजोरम :CM जोरमथंगा चुनाव हारे, बीजेपी दो सीट जीती; ZPM बहुमत की ओर

By Rakesh Soni / December 4, 2023 / 0 Comments
इंफाल-मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। ZPM ने अब तक 14 सीट जीत लीं और 13 पर आगे...

“बृजमोहन अग्रवाल, 8 वीं बार विधायक बनने के बाद मिले महंत रामसुंदर दास से, लिया आशीर्वाद”

By Sub Editor / December 8, 2023 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल और महंत रामसुंदर दास का दिलचस्प मिलन। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत के बाद दुधाधारी मठ में मिलकर लिया आशीर्वाद। यह घटना बृजमोहन अग्रवाल को समर्पित और संस्कारी...
cm5

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश,.चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा के नाम चर्चा में

By Rakesh Soni / December 9, 2023 / 0 Comments
रायपुर-छत्तीसगढ़ में एक तरफ मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता के लिए नाम चर्चा में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में ऐसे चार नाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए...
ajay

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के अजय जडेजा

By Rakesh Soni / December 5, 2023 / 0 Comments
भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और...
modi

प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

By Rakesh Soni / December 9, 2023 / 0 Comments
राजभवन में होगा कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण विकसित भारत @ 2047 पर कार्यशाला होगी रायपुर- प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास ;प्कमंेद्ध पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वर्चुअल संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण...

Leave a Comment