एक तरफ देश की जनता कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है। उसी बीच लोगों को कुदरत के कहर का भी सामना करना पड़ रहा है। आज देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके पीतमपुरा में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 बताई गई है। अभी तक इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली में बीते 15 दिनों में यह चौथी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
इससे पहले 10 अप्रैल को दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा था कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था।
बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे। पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।