
रामानुजगंजगंज। पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में ब्रिजलाल लकड़ा निवासी विजयनगर,अरविंद लकड़ा निवासी लावा,विकास लकड़ा निवासी भवरमाल,संजू टोप्पो निवासी आरागाही शामिल हैं। रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरानडीह के कोरवा टोला निवासी चरकु कोडा़कू के घर में महिला एवं पुरुषों को धर्म परिवर्तन करने के लिए समझाइश दी जा रही थी। इसकी खबर जैसे ही हिंदू समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल रामानुजगंज थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अश्वनी गुप्ता, धनंजय पांडे,सिद्धांत यादव,आकाश गुप्ता,जशु केशरी,बिट्टू पॉल, सुभम गुप्ता,सुशिल मेहरा, नेहाल कश्यप,आंनद कुशवाहा,ऋषिकेश गुप्ता,आयुष जायसवाल,अंशुल केशरी,नयन गुप्ता,राजू कुशवाहा उपस्थित थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा और उनके खिलाफ धारा 295(अ) छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 3,4 के तहत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।