उत्तर प्रदेश में शामली के बाबरी क्षेत्र में एक कलयुगी माँ ने लोकलाज से बचने के लिए अपनी नवजात बच्ची को नाले में फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने साेमवार को यहां बताया कि बाबरी क्षेत्र के बनतीखेड़ा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
रविवार रात कलयुगी मां ने अपनी एक नवजात बच्ची को नाले में फेंक कर इंसानियत को तार-तार कर दिया है। सुबह बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा तो हैरान रह गए। आनन-फानन में बच्ची को उठाकर बाहर लाया गया। देखा की बच्ची ने रात में ही जन्म लिया है जिसको किसी ने नाले में फेंक दिया। बच्ची के सर में हल्की चोट भी लगी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। नवजात बच्ची का नाले में मिलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।