
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में उतरे पांच सिख डॉक्टरों से सिर्फ इसलिए अहम जिम्मेवारियां छीन ली गईं क्योंकि शेव करने का आदेश नहीं माना। दरअसल इन डॉक्टरों को आदेश दिया गया था कि कोरोना से जंग में सुरक्षा के लिहाज से आप शेव करके ड्यूटी करें लेकिन धार्मिक मर्यादाओं के कारण डॉक्टर ऐसा कदम नहीं उठा सकते थे। इसलिए इन सिख डॉक्टरों पर ये कार्रवाई की गई।
इन डॉक्टरों को ड्यूटी से हटाने का मामला सिख डॉक्टर्स एसोसिएशन के पास पहुंचा है। शिकायत के मुताबिक एनएचएस के अस्पतालों में पांच सिख डॉक्टरों को सामान्य शिफ्ट से हटा दिया गया जब उन्होंने शेव करने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक वे फेसियल प्रोटेक्टिव गियर के तथाककथित फिट टेस्ट में फेल हो गए हैं।
एसोसिएशन के चेयरपर्सन डॉ. सुखदेव सिंह ने कहा, ये डॉक्टर्स अपनी परेशानियों के साथ हमारे पास आए है और बताया कि उनके रोज के काम से उन्हें हटाया जा रहा है, इसने सहकर्मियों के बीच तनाव पैदा कर दिया है क्योंकि उन्हें अब हटाए गए डॉक्टरों का काम करना होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह समस्या स्पेशलिस्ट फेसियल प्रोटेक्शन मास्क यानी पीएपीआर की कमी के कारण हो रहा है, जिसकी जरूरत आईसीयू में पड़ती है। सुखदेव के मुताबिक किट खरीदने का काम आंख मूंदकर नहीं होना चाहिए।