कोरोना संकट के बीच आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. म्यांमार ने आज शुक्रवार को 22 आतंकवादियों को भारत को सौंप दिया. पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी भारत आतंकवाद से खासा प्रभावित रहा है.
सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पूरे ऑपरेशन का समन्वय बाहरी खुफिया एजेंसी और म्यांमार सरकार द्वारा किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को एक विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया. आतंकवादियों के समूह को पहले मणिपुर में राजधानी इंफाल में स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया और फिर असम में गुवाहाटी में लाया गया।
ऐसा माना जाता है कि म्यांमार में सक्रिय इन आतंकवादियों को भारत को सौंपने से पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने बाहरी खुफिया एजेंसी और म्यांमार के अधिकारियों के बीच समन्वय में अहम भूमिका निभाई.