-1 लाख करोड़ रुपए का फंड बनाया जाएगा, फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गनाइजेशन, कोऑपरेटिव,एग्रीगेटर को ये फंड इन्फ्राट्रक्चर सुधारने के लिए दिया जाएगा. इससे किसान के लिए भंडारण में आसानी होगी ,पोस्ट हार्वेस्ट वैल्यू चैन बनेगी, किसान की आय बढ़ेगी.
-छोटे आकार के फूड इंटरप्राइजेज के लिए 10,000 करोड़ रुपए फंड की व्यवस्था, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हर्बल प्रोडक्ट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट के लिए, 2 लाख छोटे आकार के फूड इंटरप्राइजेज को इससे फायदा होगा. अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट अच्छे से कर पाएंगे ये इंटरप्राइज. इसमें sc-st कैटेगरी और महिलाओं पर विशेष फोकस रहेगा. केसर, बांस, मिर्ची, मखाना जैसे फसलों के क्लस्टर में शामिल इसमें,छोटे आकार के फूड इंटरप्राइजेज को इस स्कीम से बहुत फायदा होगा.
-मत्स्य संपदा योजना के तहत 55 लाख लोगों को रोज़गार, 1 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बढ़ेगा. इसमें मछली पालन में लगे किसानों, मछुआरों को फायदा होगा. इसके लिए 20,000 करोड रुपए फंड की व्यवस्था की गई है.
– नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत 13,343 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, देश में 53 करोड़ एनिमल है. इनकी हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन होंगी. अब तक डेढ़ करोड़ गाय और भैंसों का वैक्सीनेशन हो चुकी है. सरकार का मकसद फुट एंड माउथ डिजीज को खत्म करना है. इससे डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और किसानों का प्रोडक्ट अच्छा बिकेगा.
-15,000 करोड रुपए पशुपालन के तहत डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए दिए जाएंगे. निजी भागीदारी करने वालों को भी इससे फायदा होगा. डेयरी इंडस्ट्रियल प्लांट्स को इससे बढ़ावा देंगे, पशुओं के अच्छे चारे का इंतजाम इसके जरिए होगा.
-हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, 2.25 लाख हेक्टेयर में इस समय हर्बल खेती हो रही है. अगले 2 साल में 10 लाख हेक्टेयर में हर्बल खेती होगी. इससे किसानों की इनकम इससे 5000 करोड़ रुपए बढ़ेगी. मेडिसिनल प्लांट बोर्ड गंगा नदी के आजू-बाजू में हर्बल खेती को बढ़ावा देगा. हर्बल खेती के उत्पादों के लिए रीजनल मंडी तैयार की जाएंगी.
– मधुमक्खियों को बचाने के विशेष अभियान के जाएगा इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की , इससे 2लाख किसानों को फायदा होगा जो मधुमक्खी पालन में लगे हैं. मधुमक्खी जो वैक्स बनाती हैं वह इंपोर्ट किया जाता है, वह पैदा किया जाएगा यहीं पर. ग्रामीण महिलाओं को इससे जॉब मिलेगा. उपभोक्ताओं को बेहतर शहद मिल पाएगा.
-500 करोड़ रुपए की योजना में टमाटर, प्याज और आलू के अलावा दूसरी सब्जियों को भी फायदा होगा। किसानों को ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के लिए 50- 50% सब्सिडी मिलेगी. TOP (tomato onion potato) योजना के तहत अब तक केवल टमाटर, प्याज, आलू को ही इस योजना में शामिल किया गया था,अब यह योजना सारी फल और सब्जियों के लिए जाल लागू होगी यानि TOP to total योजना नाम होगा इसका.
पार्षद प्रमोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया...
43 करोड़ 17 लाख रूपए के अधोसंरचना मद से साढ़े 4 वर्षों में हुआ कुम्हारी का सतत् विकास कार्य नगर पालिका परिषद 30 ई-रिक्शा से करा रहा है डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन महिला सशक्तिकरण हेतु 200 से अधिक समूह को...
कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है । कार्य की लागत...
आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी...
प्रदेश में आगामी गुरुवार से मानसून के संकेत मिलने लगेंगे। मौसम के मापदंडों के मुताबिक 1 जून से या उसके बाद जो भी बारिश होगी वह मानसून सीजन में ही गिनी जाएगी। इधर, बुधवार को नौतपा के सातवें दिन तापमान...
पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडे के साथ पत्रकार सुनील नाम देव की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस की। विधायक...
रायपुर। राज्य में इस बाद बेमौसम बारिश कई बार हुई है, लेकिन अब आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है और मेघा मेहरबान होने वाले हैं। मानसून देश में आज दस्तक देने वाला है जिसका असर राज्य में...
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कियोस्क शाखा के संचालक जितेंद्र देवांगन पर लेन-देन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामला नवीन जिला सक्ती के ग्राम मल्दा का है। खाताधारकों का आरोप है कि बैंक की इस शाखा का...
रायपुर। आज लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है। बड़ी बात यह है की तबादला सूची में 21 अधिकारियों का नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है। देखे लिस्ट:
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव...