छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स से एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल रायपुर के एम्स अस्पताल से गुरुवार को कोरोना से जंग जीतकर कटघोरा के दो और मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों में एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा कि कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
इस समय यहां अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट दोपहर तक आने के बाद ही उनकी पुष्टि होगी। आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे। कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि कटघोरा के दो और मरीज, एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला को आज छुट्टी दी जा रही है, क्योंकि वे ठीक हो चुके हैं और लगातार रिपोर्ट नकारात्मक हैं। शेष रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।