
पंजाब में हर आए दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के अनुसार आज ही के दिन लुधियाना में कोरोना पीड़ितों का एकदम से बड़ा उछाल देखने को मिला जिस कारण यहां लोगों में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि जांच के दौरान हजूर साहिब से लौटे 7 यात्रियों और कोटा से लौटे 4 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यानि कि आज ही के दिन लुधियाना में एक साथ इकट्ठे 11 मरीज कोरोना के आ चुके हैं। बता दें कि लुधियाना में ये कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट है।
इससे पहले सुबह राज्य में कोरोना वायरस के 5 नए केस सामने आए थे जिनमें 2 फरीदकोट के और 3 होशियारपुर के मरीज थे और ये पांचों केस नांदेड़ साहिब से जो संगत आई थी उन्हीं में से थे। यानि कि पंजाब में आज ही के दिन अभी तक 16 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। अब राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 358 हो गई है। इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 104 स्वस्थ हो कर घर लौट गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर की बापूधाम कॉलोनी कोरोना का तो मानो गढ़ ही बन गई है। यहां आज सुबह 7 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब दोपहर को यहां एक और केस आ गया है। यह मामला सैक्टर-38 की रहने वाली 79 साल की बलजीत कौर का सामने आया है। अब इनको मिलाकर बापूधाम कॉलोनी में कुल 23 मरीज हो चुके हैं। बापूधाम कॉलोनी में कोरोना मरीजों का बढ़ना बेहद ही चिंता का विषय बनता जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में अ कुल कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 67 हो गया है। इसके बाद शहर में हॉटस्पॉट इलाकों में पैरा मिल्ट्री फाॅर्स तैनात कर दी है। ताकि कर्फ्यू का अच्छे ढंग से पालन हो सके।