नई दिल्ली. कोरोना का कहर जारी है. लगातार मौतें हो रही हैं. कोरोना का भयावह रूप देखाने को मिल रहा है. बच्चे, बडे, बुजुर्ग सभी इससे पीडित हो चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है. वहीं एक बडी खबर दिल्ली से मिल रही है. यहां 24 घंटे में आक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की जान जा चुकी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि आॅक्सीजन की वजह से अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई है। वेंटिलेटर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। देशभर में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है। आॅक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है। मरीजों को आॅक्सीजन नहीं मिल रही है, जिससे उनकी जान जा रही है। आॅक्सीजन का संकट सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली में है। दिल्ली के बड़े अस्पताल में आॅक्सीजन नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
इस अस्पताल में भी आॅक्सीजन का स्टॉक खत्म
दिल्ली के पेंटामेड अस्पताल में आॅक्सीजन स्टॉक खत्म हो गया है। यहां 50 मरीज आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल ने सभी मरीजों के परिजनों को आॅक्सीजन लाने को कहा है। इससे पहले सर गंगाराम की तरफ से यह कहा गया था कि 25 मौतों में से कुछ आॅक्सीजन के लो प्रेशर और बेड न मिलने से हुई लेकिन अब अस्पताल ने यूटर्न ले लिया है। अब अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.एस राणा ने बताया कि यह गलत खबर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है वे सब आॅक्सीजन की कमी से हुई। यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है। हमारे आईसीयू में पहले आॅक्सीजन दबाव कम हो गया था। उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से आॅक्सीजन दी थी।
– किसी अस्पताल में नहीं होगी नई भर्ती
आॅक्सीजन की कमी झेल रहे मैक्स के तमाम अस्पतालों ने दिल्ली-एनसीआर की अपनी किसी भी शाखा में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी है।