
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत जारगिम में रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम में डालना युवकों को भारी पड़ गया। वन विभाग की टीम ने 5 युवकों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है। इन युवकों ने जंगल में जाकर पेड़ो की कटाई करने लगे और पेड़ काटने का रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम में शेयर किया था।
आरोपी सभी युवक ग्राम जारगिम के रहने वाले हैं। इन युवकों को रिल्स बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि जंगल में जाकर पेड़ो को कटाई करने लगे और पेड़ काटते रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया। रिल्स में देखा जा सकता है कि एक युवक वीडियो बना रहा है और अन्य चार युवक हाथ में टांगी लेकर जंगल में घूम-घूम कर पेड़ो की कटाई कर रहे हैं। रिल्स सामने आते ही वन विभाग ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की और सभी 5 युवकों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।युवकों से काटी गई साल की लकड़ियां भी बरामद की गई है।