
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए बयान पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राहुल गाँधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। शाम तक बीजेपी के लोग भारी संख्या में एकजुट होकर वहां नारेबाजी और हंगामा करने लगे। कुछ पदाधिकारी जोश में आकर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड पर चढ़कर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
बाद में दिल्ली पुलिस को हालात काबू करने के लिए बीजेपी के सिख नेताओं को हिरासत में लेना पड़ा। पुलिस की ओर से पकड़ने जाने के बाद बीजेपी के सिख नेता आरपी सिंह ने कहा, “राहुल गांधी माफी मांगे। उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया है। उन्होंने गलतबयानी की है। राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी का समयकाल भूल गए। राजीव गांधी ने तब दिल्ली में 3000 सिखों का कत्ल कराया था।”
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा था कि इंडिया में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं या एक सिख को गुरुद्वारे में जाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।