
देश के लोकतंत्र का मंदिर और सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार सुबह बड़ी चूक का मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने रेलभवन की तरफ से दीवार फांदी और पेड़ के सहारे नई संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इस गंभीर लापरवाही को लेकर जांच तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने संसद परिसर में घुसने के लिए रेलभवन की तरफ से दीवार फांदी थी। इस दौरान उसने पेड़ का सहारा लिया और नई संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंचने में सफल रहा। घटना के समय संसद भवन में सुरक्षा बल मौजूद थे, जिन्होंने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया। घटना के बाद से पूरे परिसर में अतिरक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके इरादों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संसद भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और सख्त कर दी है। इस मामले ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने तक सभी संबंधित एजेंसियां सतर्क मोड में हैं।










