अजमेर। राजस्थान के अजमेर में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब पुलिस को अजमेर-दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिली। अलर्ट होते हुए पूरे जीआरपी और आरपीएफ ने अजमेर स्टेशन को कब्जे में लेकर जांच अभियान चलाया। घटना के चलते यात्रियों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक एक ऑटो में बैठकर तीन युवक दादर एक्सप्रेस को उड़ाने की बातें कर रहे थे। ऑटो चालक ने ये जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।









