नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय कप्तान और पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को यारों का यार यूं ही नहीं माना जाता है. गुरुवार (27 नवंबर) को रांची में अपने घर पर उन्होंने टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को डिनर पर बुलाया. जो वीडियो सामने आया है उसमें धोनी खुद ड्राइव करके कोहली को ले जाते नजर आ रहे हैं. पंत और विराट दोनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हिस्सा लेंगे. सीरीज का पहला मैच रविवार, 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.विराट कोहली बुधवार को लंदन से भारत पहुंचे. गुरुवार शाम को उन्हें रांची में धोनी के घर जाते हुए देखा गया. कुछ घंटों बाद फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धोनी द्वारा कोहली को टीम होटल छोड़ते हुए कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इसके सामने आते ही लोगों ने देखते ही देखते इंटरनेट पर इसे वायरल हो गए.









