
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर उन्हीं के पार्टी क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद़धू मुसीबत बने हुए हैं। सिद्धू लगातार कैप्टन और सरकार की कार्यप्रणाली पर हमला कर रहे हैं। इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने भी सिद़धू को पंजाब कांग्रेस का भविष्य बता दिया। जाहिर रावत ने यह बात बिना हाईकमान यानी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका वाड्रा की हरी झंडी के नहीं कह सकते हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा शह रहे हैं। इस हवा को बल उस समय मिला जब सिद्धू मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने की बात सामने आई।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कल बड़ा सियासी धमाका हो सकता है। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी में चल रही उठापटक को शांत करने के लिए आलाकमान जद्दोजहद में जुटा है। उधर, मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चंडीगढ़ आ रहे हैं। वह महत्वपूर्ण घोषणा करने चंडीगढ़ आ रहे हैं।
दरअसल कांग्रेस ने पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनसे असंतुष्ट नेताओं के बीच मतभेद को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस समिति ने राज्य के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी लंबी बातचीत की है।