आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में शुमार इंफोसिस ने अपने कुछ कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए अमेरिका से वापस बुलाया है. ये कर्मचारी कोरोना और वीजा संबंधी कारणों से अमेरिका में फंस गए थे. 200 के करीब कर्मचारी और उनके परिवार सोमवार की सुबह फ्लाइट से बेंलगूरु पहुंचे. अब ये सभी कर्मचारी बेंगलूरु या फिर देश में किसी दूसरी जगह से काम करेंगे.
इंफोसिस के एक्जीक्यूटिव संजीव बोड़े ने लिंकडिंन पोस्ट में लिखा ” हमारे कुछ कर्मचारी वीजा एक्सपायर होने के कारण यूएस में फंस गए थे. कोरोना के चलते सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हैं. कंपनी ने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को अमेरिका से लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की. फ्लाइट बेंगलूरु सुरक्षित उतरी और कर्मचारियों की कई सप्तहों की दुविधा समाप्त हुई.”