रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को सम्मानित करेंगे और महतारी वंदन की 13वीं किश्त जारी करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा, राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भी होगा, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन आज दोपहर 1 बजे साइंस कॉलेज मैदान में होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन की 13वीं किश्त का भुगतान करेंगे और सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया का विमोचन करेंगे.
CM साय का जशपुर दौरा
मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे, स्वास्थ्य शिविर और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, शाम 4 बजे राजधानी रायपुर में महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल होकर महिलाओं का सम्मान करेंगे और किश्त जारी करेंगे.









